एनआईए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

Friday, Jan 19, 2018 - 04:43 PM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने कश्मीर में जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। मलिक अपने कार्यकर्ताओं के साथ एनआईए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मलिक ने आरोप लगाया कि एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के खिलाफ जो चार्जशीट लगाइ है वो सही नहीं है और कश्मीरी नेताओं को दबाया जा रहा है। इस दौरान उनके समर्थकों ने गो इंडिया गो बैक और पाकिस्तान चलों के नारे भी लगाए।


गिरफ्तारी से पहले मलिक ने पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि  भारत सरकार ने वार्ताकार को नियुक्त किया और कोशिश की बंदूक की नोक पर अलगाववादी उससे बात करें पर ऐसा हो नहीं पाया और इसलिए वीरवार को एनआईए ने अलगाववादियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। मलिक ने कहा कि माइन्स डिग्री तापमान में बजुर्गों, बच्चियों और महिलाओं को घरों से बाहर निकाला जाता है और घरों की तलाशी ली जाती है। लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है पर इससे कश्मीर की आजादी नहीं रूकेगी। मलिक को सेंट्रल जेल भेजा गया है।
 

Advertising