यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवायज और गिलानी नजरबंद

Saturday, Sep 09, 2017 - 04:35 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फं्रट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यासीन मलिक हुरिर्यत के नेता मीरवायज उमर फारूक और सईद अली शाह गिलानी के साथ मिलकर आज दिल्ली स्थित एनआईए के कार्यालय में जाकर धरना देने वाले थे पर उनके मसंूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। मीरवायज और गिलानी को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलिक को मैयसूमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। पहले उन्हें कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया पर उसके बाद उन्हें सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तीनों हुरिर्यत नेता आज दिल्ली जाने वाले थे। पहले पुलिस की योजना उन्हें जाने देने की ािी पर बाद में देर रात को मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों अलगाववादी नेता कश्मीर में एनआईए द्वारा की जा रही रेड के विरोध में कोर्ट आरेस्ट करवाने वाले थे।

 

Advertising