भारत में जल्द आएगा Xiaomi का नया फोन, फिलहाल चीन में दिखा रहा कमाल, जानिए क्या है कीमत

Sunday, Dec 10, 2023 - 04:33 PM (IST)

नैशनल डैस्क: एक नया स्मार्टफोन तैयार है बाजार में कदम रखने के लिए और यह है Redmi 13R 5G, जो Xiaomi द्वारा चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। इस नए फोन का भारतीय वेरिएंट, Redmi 13C 5G, जल्दी ही भारत में भी उपलब्ध होगा। 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 13C 5G की तरह ही इस फोन में भी 6.74-inch का HD+ LCD का डिस्प्ले मिलता है। 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। 



आईये जानते क्या हैं इसकी मुख्य विशेषताएं:

- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6100+
- डिस्प्ले: 6.74 इंच HD+ IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
- रैम और स्टोरेज: 4GB RAM, 128GB स्टोरेज
- कैमरा: 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी: 5000mAh, 18W चार्जिंग सपोर्ट
- ऑपरेटिंग सिस्टम: MIUI 14 बेस्ड Android 13
- सुरक्षा: साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
- कीमत: 999 युआन (लगभग 11,700 रुपये)



डिज़ाइन और कलर ऑप्शन

रेडमी 13R 5G तीनों कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है - स्टार रॉक ब्लैक, फैंटेसी पर्पल, और वेव वाटर ग्रीन। सिक्योरिटी के लिए Redmi 13R 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस micro SD card सपोर्ट के साथ, इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट भी दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता
फोन को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिगरेशन, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है, में लॉन्च किया है और इसकी कीमत बहुत ही किफायती 999 युआन (लगभग 11,700 रुपये) है। इसकी उपलब्धता भारत में जल्दी ही होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और भारी बैटरी की बजाय, यह इस कीमत सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।


 

Mahima

Advertising