अखबार ने आतंकी की जगह छाप दी स्थानीय नागरिक की तस्वीर , लोगों ने किया प्रदर्शन

Monday, Nov 20, 2017 - 12:58 PM (IST)

जम्मू: शनिवार को कशमीर मे एक मुठभेड में सुरक्षाबलो ने 6 आतंकियो को मारा और उसमें लश्कर का टॉप का कमांडर भी मारा गया है। लेकिन एक अखबार ने गलती से जम्मू के स्थानीय नागरिक अबुद्ल माजिद का फोटो छाप दिया। माजिद जम्मू के तालाब खटीका का रहने वाला है। रविवार को सुबह जब बाजार मे पेपर आया तो कई लोगो ने माजिद की फोटो देखी और माजिद को इस बारे में जानकारी दी। ऊसके घरवाले और दोस्त भी सदम मे आ गए कि ये क्या हुआ और कैसे हुआ। देखते ही देखते फोटो सोशल साईट पर वायरल हो गई ऊसके बाद माजिद और मोहल्ले को लोगो ने प्रदर्शन किया।


माजिद ने कहा कि, मैं यहा पर तालाब खटीका मे रहता हूं। माडिया ने मेरा फोटो छाप दिया है कि मै कश्मीर में मुठभेड़ मे मारा गया हंू। यहां पर मै सभी धर्मो के लोोग के साथ रहता हूं। यहीं पर पला बढ़ा हूं। उसने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश है, मझे बदनाम किया गया है अगर मुझे कुछ होता है तो ये पेपर बाले जिम्मेवार होंगे। प्रदर्शन के बाद पुलिस भी हरकत मे आई और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। माजिद और ऊसके परिवार व दोस्तो ने शहर मे प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच करने को कहा।
 

Advertising