IGI एयरपोर्ट पर लगा दुनिया का सबसे बड़ा चरखा, रोज ढाई लाख लोग देखेंगे

Wednesday, Jul 06, 2016 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बीते मंगलवार को  दुनिया के सबसे बड़े चरखा का उद्घाटन किया गया। लकड़ी के बने इस चरखे को गांधीजी के अहिंसक आंदोलन के प्रतीक के तौर पर विदेशी टूरिस्टों और गेस्टों को दिखाया जाएगा। चरखे की लंबाई नौ मीटर ( 27 फीट) और ऊंचाई 5 मीटर (15 फीट) है।

चरखे को करीब 26 कारीगरों और कारपेंटर्स ने मिलकर 40 दिनों में तैयार किया है। टीक की हाई क्वालिटी लकड़ी से बने इस चरखे का वजन चार टन से भी ज्यादा है। इसकी उम्र 50 साल से भी ज्यादा बताई जा रही है। इसे अहमदाबाद के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की एक यूनिट ने तैयार किया है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस चरखे का इनॉगरेशन किया। बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर रोजाना करीब ढाई लाख लोग आते-जाते हैं। 2016 में महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने के 100 साल पूरे हो जाएंगे। केंद्र सरकार इसे यादगार बनाना चाहती है और इसके लिए वह कई प्रोग्राम बना रही है। अहमदाबाद के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन वी.के. सक्सेना की पहल पर केंद्र सरकार ने इस चरखे को आई.जी.आई. एयरपोर्ट पर रखने का फैसला किया था।

Advertising