ICC का बड़ा फैसला: इंग्लैंड ही करेगा अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए आगामी तीन चक्रों के फाइनल मुकाबलों की मेजबानी एक बार फिर इंग्लैंड को सौंप दी है। आईसीसी की ताज़ा प्रेस रिलीज़ के अनुसार, WTC 2027, 2029 और 2031 के फाइनल मुकाबले इंग्लैंड की धरती पर ही खेले जाएंगे। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 2027 का फाइनल भारत में हो सकता है, लेकिन अब इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है।
ICC की सिंगापुर मीटिंग में हुआ फैसला
आईसीसी की वार्षिक बैठक हाल ही में सिंगापुर में संपन्न हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन, ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत) और ICC महिला टी20 विश्व कप 2026 (इंग्लैंड) से जुड़े आयोजन पहलुओं पर चर्चा हुई। इसी बैठक में ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी तीन फाइनल मैचों की मेजबानी का ऐलान भी किया।
ICC announces several major decisions after Annual Conference 2025.https://t.co/SS0sevTn4L
— ICC (@ICC) July 20, 2025
अब तक कहां-कहां खेले गए WTC फाइनल
अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीन फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीनों ही इंग्लैंड की धरती पर आयोजित किए गए। पहला फाइनल वर्ष 2021 में साउथहैम्पटन में हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद दूसरा फाइनल 2023 में लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। तीसरा और अब तक का सबसे हालिया फाइनल 2025 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अब तक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका – तीनों ही टीमों ने एक-एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
2027 से फिर इंग्लैंड में WTC फाइनल
अब यह तय हो चुका है कि 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मेजबानी में आयोजित होंगे। ICC के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को इंग्लैंड के बाहर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है।