कश्मीर में आतंकवाद से लेकर सभी तरह के कुकर्माें में राजनेताआें का हाथः पप्पू यादव

Monday, Nov 27, 2017 - 06:17 PM (IST)

गया-एक कार्यक्रम के सिलसिले में गया पहुंचे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर भाषण के दौरान नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई।पप्पू के इस बयान से कई स्थानीय नेता भड़क गये और जमकर हंगामा किया।

पप्पू ने कहा कि दुनिया का ऐसा कौन सा कुकर्म है जिसमें पॉलिटिशियन का हाथ नहीं है। चाहे वो कश्मीर में आतंकवाद का पनपना हो, दंगा हाे या फिर कुछ आैर।

उन्होंने कहा कि सभी नेता अपना सोर्श बतायें कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया। पप्पू ने पूछा कि क्यों सामान्य शिक्षा नीति पूरे देश में लागू नहीं हो रहा है। गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल और अमीर का बच्चा क्यों प्राईवेट स्कूल में पढ़ रहा है। इसके पीछे भी नेताओं का हाथ है।इस दाैरान सभा में पप्पू ने लाेगाें से किसी नेता की भक्ति न करने की भी नसीहत दी। 

एक दूसरे पर कीचड़ उछालना उचित नहींः मांझी
पप्पू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, आए थे हरी भजन काे आेटन लगे कपास,। यहां माहाैल क्या था क्या हाे गया। उन्हाेंने कहा कि राजनीति में आज एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछाला जा रहा है, जाे ठीक नहीं है। 

Advertising