दुनिया की पहली ''लेडीज स्पेशल'' ट्रेन ने पूरे किए 26 साल

Saturday, May 05, 2018 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई में चर्चगेट और बोरीबली स्टेशन के बीच शुरू की गई दुनिया की पहली लेडीज स्पेशल ट्रेन ने शनिवार को अपने 26 साल का सफर पूरा किया। पंश्चिम रेलवे ने 5 मई 1992 को इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी। शुरुआत में यह ट्रेन दिन में केवर दो राउंड लगाती थी। लेकिन डिमांड बढ़ने के साथ अब यह एक दिन में आठ राउंड लगाती है। 


पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र भास्कर ने बताया कि महिला यात्रियों के लिए पूरी ट्रेन समर्पित करने का यह कदम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और पश्चिम रेलवे ने दूसरे रेल मंडलों के लिए इस मामले में एक मिसाल पेश की है।

उन्होंने कहा कि कई सालों तक एक पूरी ट्रेन महिला यात्रियों के लिए चलाना बड़ी उपलब्धि है और इसने करीब 10 लाख से ज्यादा मुबंई की महिला यात्रियों को उनके घर से काम तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद की है।

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार पहली लेडीज स्पेशल ट्रेन की शुरूआत चर्चगेट से बोरिवली के बीच की गई थी। जिसे बाद में साल 1993 में बढ़ाकर विरार तक कर दिया गया। 
 

 

Yaspal

Advertising