13 साल की खुशी ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 1 मिनट में पूरे किए 15 बैक प्‍लंक क्रंच

Sunday, Jun 18, 2017 - 04:47 PM (IST)

मैसूरः 13 साल की उम्र में जब बच्‍चे खेलना कूदना सीखते हैं उस उम्र में खुशी हेमचन्‍द्रा नाम की इस बच्ची ने विश्‍व रिकॉर्ड बना कर भारत का नाम रौशन किया है। खुशी ने अपने अनोखे मूव्‍स से एक मिनट में 15 बार उस आसन को किया जिसके बारे में इस उम्र के बच्‍चे सोच भी नहीं सकते हैं। गोल्‍डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर खुशी ने छोटी सी उम्र में ही योग में महारत हासिल कर ली। उसने बैक बैंड्स, बैक प्‍लंक्‍स और क्रंच का अनोखा तालमेल तैयार किया है। मैसूर की रहने वाली खुशी ने यहां के कम्‍यूनिटी हाल में 15 बैक प्‍लंक क्रंच काे एक मिनट में पूरा किया। 

कैसे शुरु हुआ खुशी का सफर?
खुशी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को सांस लेने में दिक्‍कत होती थी। कई डॉक्‍टरों को दिखाने के बाद भी जब उस बीमारी का सफल इलाज नहीं मिला तो खुशी ने योग करना शुरु कर दिया। योग करते-करते खुशी की सांस लेने की समस्‍या दूर हाे गई और उसने योग में ही खुद को निपुण करना शुरु कर दिया। खुशी अभी नाैंवी कक्षा की छात्रा है और वह एक दिन विश्‍व स्‍तर पर भारत को रिप्रजेंट करना चाहती हैं। वियतनाम में हुए एक इवेंट के दौरान खुशी को 2 सिल्‍वर और 2 गोल्‍ड मैडल मिले थे। 

Advertising