विश्व नेताओं ने भारत को 75वें गणतंत्र दिवस पर भेजे भावुक संदेश, कहा- “ यह हमारे लिए गहरी दोस्ती का जश्न मनाने का अवसर"

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2024 - 01:48 PM (IST)

 लंदन/कैनबरा:  विश्व भर के प्रमुख  नेताओं राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों और विदेश मंत्रियों ने   भारत को 75वें गणतंत्र दिवस पर भावुक संदेशों के जरिए बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती की कामना की। इनमें दक्षिण एशिया के निकटतम पड़ोसी देशों और कुछ ऑस्ट्रेलिया जैसे दूर-दराज के देशों के नेता शामिल हैं। उनमें से लगभग सभी ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शुभकामनाएं पोस्ट कीं और कुछ ने भारतीय नेताओं को पत्र या भावुक संदेश लिखे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने भारतवासियों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा, “हमारे पास गहरी दोस्ती का जश्न मनाने का अवसर है। ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले कभी इतने करीब नहीं रहे।”

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक संदेश में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच साझा किए गए "घनिष्ठ बंधन" को महत्व देते हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे विश्वास है कि भारत के इस विशेष अवसर पर हमारे परस्पर संबंध फलते-फूलते रहेंगे, जो हमें एकजुट करने वाले स्थायी मूल्यों और आकांक्षाओं का एक उपयुक्त अनुस्मारक है।'' रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी की सराहना की और उन्होंने टेलीग्राम संदेश के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित अपने संदेश में कहा, ‘‘हम दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं। मुझे विश्वास है कि, संयुक्त प्रयासों के माध्यम से हम रूस और भारत के बीच रचनात्मक सहयोग को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देना जारी रखेंगे।''

 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरकार और भारत के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'' प्रचंड ने कहा, "मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के बीच दोस्ती के रिश्ते आगे भी बढ़ते रहेंगे।" विदेश मामलों के मंत्री और इजराइल में राजनीतिक-सुरक्षा कैबिनेट लिकुड के सदस्य, इजराइल काट्ज़ ने अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर और भारत के लोगों के प्रति सम्मान का अपना भाव दिखाते हुए कहा, ‘‘भारत और इजराइल का संबंध मजबूत है और इसे साझा विकास और स्थायी मित्रता के लिए हम जारी रखने का प्रयास करेंगे।''

 

श्रीलंका के विदेश मंत्री एम. यू. एम. अली साबरी ने भी जयशंकर और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं। विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भारत के नेताओं को पत्र लिखकर देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक पत्र में, राष्ट्रपति थर्मन ने 2022 और 2023 में वरिष्ठ मंत्री के रूप में भारत की अपनी पिछली यात्राओं को याद किया। उन्होंने लिखा, ‘‘सिंगापुर और भारत विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत सहयोग तथा एक-दूसरे के यहां आवागमन के जरिये गहनता से जुड़े हैं।''

 

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने भारतीय समकक्ष जयशंकर और भारत के मैत्रीपूर्ण लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि दोस्ती के करीबी रिश्ते और मालदीव एवं भारत के बीच सहयोग आने वाले वर्षों में भी फलता-फूलता रहेगा।'' नई दिल्ली में श्रीलंका जैसे कई देशों के दूतावासों और उच्चायोगों ने 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार और लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गणतंत्र समारोह के बाद भारत को धन्यवाद दिया: "फ्रांस के लिए एक बड़ा सम्मान।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News