मॉरिशस में विश्व हिंदी सम्मेलन, 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेश लेंगे हिस्सा

Saturday, Aug 11, 2018 - 12:25 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मॉरीशस में आयोजित हो रहे 11वें विश्व ङ्क्षहदी सम्मेलन में 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व होगा तथा इसमें सरकार का 377 लोगों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा।

उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी सम्मलेन में उद्घाटन भाषण मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ देंगे। यह सम्मेलन 18-20 अगस्त को आयोजित होगा। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगे। विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन हर तीन साल पर किया जाता है।

Yaspal

Advertising