कोरोना संकट के बीच 22-22 घंटे काम, केजरीवाल बोले- ''दिल्ली के हीरो'' को सलाम

Thursday, May 28, 2020 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली वासियों को सुरक्षित रखने के लिए अपने जान की परवाह किए बगैर रात-दिन काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, प्रिंसिपल और शिक्षक, राशन वितरण, सिविल डिफेंस वालेंटियर, पुलिस, आशा वर्कर, बस चालक, कंडक्टर व माॅर्शल को सलाम करते हुए उन्हें ‘दिल्ली के हीरो‘ नाम दिया है। केजरीवाल का कहना है कि आज दिल्ली सबसे मुश्किल जंग अपने दिल्ली के इन योद्धाओं की वजह से इतनी मजबूती से लड़ रही है।

 

इन योद्धाओं की वजह से ही कोरोना वायरस के ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इनकी वजह से ही दिल्ली में 10 लाख लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा है। इनकी वजह से ही लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है। दिल्ली के यह हीरो अपना घर-बार छोड़कर रात-दिन बस दिल्ली को सुरक्षित करने की जंग लड़ रहे हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि समय की परवाह किए बिना दिल्ली के ये हीरो 22 घंटे तक काम करते हैं ताकि दूसरों लोग सुरक्षित रहें।

Seema Sharma

Advertising