वर्किंग ऑवर को लेकर एलन मस्क बोले- कर्मचारी रोज 17 घंटे करें काम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:25 PM (IST)

Washington: दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल एलन मस्क ( Elon Musk )  ने वर्क कल्चर ( work culture)  को लेकर एक नया बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सप्ताह में 120 घंटे काम करने की वकालत की है। यह आंकड़ा  नारायण मूर्ति (Narayana Murthy )के 70 घंटे और एसएन सुब्रमण्यन (SN Subramanyan)  के 90 घंटे के सुझाव से भी अधिक  है। मस्क के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।  एलन मस्क ने हाल ही में  एक्स (Twitter) पर पोस्ट  करते हुए कहा,  हमारा सरकारी दक्षता विभाग सप्ताह में 120 घंटे काम कर रहा है, जबकि नौकरशाह वर्ग सिर्फ 40 घंटे। यही कारण है कि वे तेजी से पिछड़ रहे हैं।" 

PunjabKesari

अधिक उत्पादक बनने के लिए ये जरूरी
अगर 120 घंटे को  सात दिनों में बांटें तो यह  प्रति दिन लगभग 17 घंटे होता है। यानी मस्क का मानना है कि अधिक उत्पादक बनने के लिए रोज़ाना 17 घंटे काम करना जरूरी है ।  वर्किंग ऑवर्स को लेकर  मस्क से पहले भी कई बड़े बिजनेस लीडर्स ज्यादा घंटों तक काम करने की सलाह दे चुके हैं। नारायण मूर्ति (Infosys के को-फाउंडर) ने कहा था कि  युवाओं को 70 घंटे प्रति सप्ताह काम करना चाहिए ताकि भारत ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सके।  जबकि एसएन सुब्रमण्यन (L&T के चेयरमैन) ने  90 घंटे प्रति सप्ताह काम करने और रविवार को भी दफ्तर आने की सलाह दी थी।  

PunjabKesari

 अरबपतियों की सैलरी और कर्मचारियों की स्थिति   
जो बिजनेस लीडर्स लंबे वर्किंग ऑवर्स की वकालत कर रहे हैं, उनकी खुद की संपत्ति और सैलरी कर्मचारियों के मुकाबले  सैकड़ों गुना अधिक  है।   एलन मस्क की नेट वर्थ  230 बिलियन डॉलर (19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा)** है, और वह दुनिया के  टॉप 5 अमीरों में से एक हैं।   एसएन सुब्रमण्यन की सैलरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  *कंपनी के कर्मचारियों की तुलना में 534 गुना ज्यादा बताई जाती है।  नारायण मूर्ति की संपत्ति भी हजारों करोड़ रुपए में है।  

 

 सुब्रमण्यन के बयान पर  मचा था बवाल  
L&T के चेयरमैन  एसएन सुब्रमण्यन  का बयान भी हाल ही में विवादों में घिर गया था, जब उन्होंने कहा था कि 90 घंटे काम करने और रविवार को भी दफ्तर जाने से ही भारत प्रगति कर सकता है। उन्होंने कहा था  ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पाता। अगर मैं आपसे रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मैं खुश हो जाऊंगा, क्योंकि मैं खुद भी रविवार को काम करता हूं।" उन्होंने वर्क-लाइफ बैलेंस की अवधारणा को खारिज करते हुए यह भी कहा,  "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस जाइए और काम करना शुरू कीजिए!"  इस बयान के बाद  सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना  हुई, और लोगों ने इसे  असंवेदनशील और  ग़लत मानसिकता करार दिया।  

PunjabKesari

 क्या हफ्ते में 120 घंटे काम करना संभव ? 
विशेषज्ञों के अनुसार हद से ज्यादा काम करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान  हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO)  की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  सप्ताह में 55 घंटे से ज्यादा काम करने से स्ट्रोक और हृदय रोग का खतरा 35% तक बढ़ सकता है। जापान और चीन में "करोशी"  (अत्यधिक काम से मौत) जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अत्यधिक काम का सीधा असर उत्पादकता और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, जिससे  डिप्रेशन और बर्नआउट जैसी समस्याएं बढ़ती हैं।   एलन मस्क, नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रमण्यन जैसे दिग्गज अधिक घंटों तक काम करने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन यह आम कर्मचारियों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद नुकसानदायक हो सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News