केन्द्र सरकार विश्वसनीय मित्र की तरह कर रही है काम: राठौड़

Sunday, Jun 04, 2017 - 09:24 PM (IST)

जयपुर: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने केन्द्र सरकार को विश्वसनीय मित्र बताते हुए कहा है कि सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। राठौड रविवार को टोंक जिला मुख्यालय पर केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक विश्वसनीय मित्र की तरह कार्य कर रही है जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। 

सबका साथ सबका विकास की भावना
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष में जनता बिचौलियों से मुक्त हुई हैं और योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थी को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है और यही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की भावना से देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें गर्मियों में अपनी सरकार की वर्ष गांठ विदेशों में ठंडे स्थानों पर मनाती थी। लेकिन मोदी ने देश के 650 जिलों में केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रियों एवं जन प्रतिनिधियों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने और तीन साल में किए कार्यो को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए है।

Advertising