पुलिस ने खैर की लकड़ी की तस्करी का प्रयास किया विफल

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 07:39 PM (IST)

कठुआ  : वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी का प्रयास विफल किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग के रेंज आफिसर जसरोटा अशोक रैणा की अगुवाई में तहसील हीरानगर मुख्यालय के पास ही लगाए गए नाके के दौरान एक टाटा मोबाइल गाड़ी को रोका गया। जिसकी जांच करने पर उसमें अवैध रूप से खैर की लकड़ी बरामद की गई। यह लकड़ी पंजाब के लिए तस्करी कर ले जाई जा रही थी।

 

रेंज आफिसर ने बताया कि डी.एफ.ओ. के निर्देशों पर ही इस तरह की तस्करी के प्रयासों को रोकने के लिए कोटपुन्नू, हरियाचक, हरिपुर आदि इलाकों में स्तर्कता बरतते हुए नाकेबंदी की जा रही है। इसी क्रम में ही आज का प्रयास भी विफल किया गया है। जबकि भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों को विफल किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News