''खेडां वतन पंजाब दीयां'' में कई पदक किए हासिल

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 08:14 PM (IST)



चंडीगढ़, 15 फरवरी:(अर्चना सेठी) राज्य के लोगों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शानदार पहल कर रही है। इसका एक उदाहरण चंडीगढ़ में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में फूड इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत रजनीत कौर हैं, जो एक बॉडीबिल्डर होने के साथ-साथ पावरलिफ्टर भी हैं।

इस सम्मानित खिलाड़ी ने हाल ही में 57 किलोग्राम सीनियर ग्रुप के तहत उत्तरी भारत पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, उन्होंने लेडीज मॉडल फिजीक कैटेगरी में आयोजित पहली फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता।

उन्होंने इस क्षेत्र में काफी ख्याति अर्जित की है और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 12वीं मिस्टर/मिस चंडीगढ़ चैंपियनशिप 2024 में महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

राज्य सरकार की खेल-समर्थक नीतियों और बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए, रजनीत कौर ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित 'खेड़ां वतन पंजाब दियां' में बठिंडा में सीनियर वर्ग 31-40 वर्ष आयु वर्ग के तहत 57 किलोग्राम भार वर्ग में पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने गुराया में आयोजित 57 किलोग्राम भार वर्ग की सीनियर श्रेणी के बेंच प्रेस मुकाबले में भी जीत हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News