शी का फिर कड़ा संदेश-शांति चाहिए पर नहीं बांटेगे चीन

Tuesday, Aug 01, 2017 - 03:01 PM (IST)

 बीजिंगः पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी के 90वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने देश की संप्रभुता से समझौते की बात को नकारते हुए कहा है कि चीन शांति चाहता है पर संप्रभुता और सुरक्षा पर आंच नहीं आने देगा। राष्‍ट्रपति ने कहा,’हम कभी भी किसी इंसान, संगठन या राजनीतिक दल को किसी भी रूप में चीन का एक भी हिस्‍सा बांटने नहीं देंगे। कोई ऐसी उम्‍मीद न करे कि हम उस कड़वे घूंट को निगलेंगे जो हमारे संप्रभुता, सुरक्षा या विकास के हित के लिए नुकसानदायक होगा।‘

ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में बोलते हुए राष्‍ट्रपति ने बिना किसी सीमा विवाद का जिक्र करते हुए कहा चीन की शांति अक्षुण्‍ण रहेगी। ‘चीन के लोगों को शांति पसंद है। हम कभी भी किसी प्रकार से विस्तारवाद या हमले नहीं करेंगे, पर हम हर प्रकार के हमले को नाकाम कर देंगे। हम किसी को भी या फिर किसी संस्था या राजनीतिक दल को चीन के किसी भी इलाके को कभी भी किसी भी सूरत में अलग नहीं करने देंगे।‘

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह किसी को भी चीन को जबरन अपने हितों से समझौता करने लिए मजबूर नहीं करने देंगे। शी चिनफिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन की सेंट्रल समिति के महासचिव हैं और सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के चेयरमैन हैं। उनके पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना पीएलए का पूर्ण नियंत्रण है।
 

Advertising