हाथों में लौटा लेकर पंचायत कार्यालय पहुंची महिलाएं- शर्मसार हुए अधिकारी

Sunday, Feb 19, 2017 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में स्वच्छता अभियान भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ चुका है। अधिकारियों के भ्रष्ट रवैये से तंग आकर ग्रामीण महिलाओं ने आवाज बुलंद कर ली है। मामला जबलपुर का है जहां स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों ने शौचालय नहीं बनवाया तो महगंवा गांव की महिलाएं लौटा लेकर जिला पंचायत कार्यालय में जा पहुंची और अधिकारियों से सवाल किया कि आप ही बताएं कि शौच के लिए कहां जाएं हम। महिलाओं के इस सवाल से अधिकारी शर्मिंदा हो गए और उन्होंने अपना सिर शर्म से झुका लिया। स्वच्छता अभियान के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के घरों में सरकार ने शौचालय बनवाने का फैसला किया था। इस योजना के तहत हर घर में बनने वाले शौचालयों के लिए नगर पालिका को पैसा तो दे दिया गया लेकिन अभी तक महगंवा गांव में शौचालय के निर्माण का काम पूरा नहीं किया गया है।

इस गांव में करीब 150 ऐसे घर हैं जिनमें शौचालय के निर्माण का काम होना था लेकिन अभी तक केवल 10 से 15 शौचालयों का ही निर्माण हो पाया है। इस गांव के पंच और सरपंच जो गरीबी रेखा से नीचे नहीं आते, उन्होंने इस योजना के तहत अपने-अपने घरों में 3 से 4 शौचालयों का निर्माण करा लिया है। घर-घर में शौचालय की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में है लेकिन उनके स्वच्छता अभियान की धज्जियां उनके ही लोग उड़ा रहे हैं। गांव की महिलाओं ने कहा कि घर से बाहर जाकर शौच करना हमारी गरिमा को ठेस पहुंचाता है लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी बात नहीं सुनता है जिसके चलते आज हम लौटा लेकर ही कार्यालय पहुंच गए। इससे इन अधिकारियों को कुछ तो शर्म आई होगी कि हम महिलाओं को खुले में शौच करने से कितनी परेशानी होती है।

Advertising