''ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने घर जाने के लिए...'' महिला IAS के ट्वीट पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Thursday, Jul 21, 2022 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर महिला IAS का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने नौकरी करने वालों के दिल का हाल बड़े ही शायराना अंदाज में बयां किया है। यूजर्स इस पोस्ट पर काफी कमेंट कर रहे हैं और नौकरी और अपना कारोबार को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं।

Agriculture & Farmers Welfare की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन डॉ सुमिता मिश्रा ने ट्वीट किया, ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाजत लेनी पड़ती है।

 

डॉ सुमिता मिश्रा के ट्वीट पर अब बहस छिड़ गई है। एक यूजर ने लिखा- शायद इसलिए बड़े बूढ़े कहते थे... छोटा ही सही अपना ही कुछ कारोबार करो... किसी अमीर की नौकरी से अच्छा... खुद का छोटा-मोटा कारोबार...। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग भी हैं जो प्राइवेट नौकरी कर रात के 10-11 बजे घर आते हैं और सुबह 7 बजे फिर से काम पर निकल जाते हैं। वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा कि मैडम आप  प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों का दर्द नहीं समझ सकतीं।  IAS सुमिता मिश्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Seema Sharma

Advertising