PM की रैली में रुपयों का लालच देकर जुटाई गई भीड़, विश्वास ने शेयर की वीडियो

Friday, Mar 10, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों की भीड़ पैसे देकर बुलाई गई थी और उनको पूरे पैसे भी नहीं दिए गए। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने यह आरोप पीएम मोदी पर लगाया है। इसके लिए विश्वास ने एक वीडियो को री-ट्वीट किया है। विश्वास ने यह वीडियो 8 मार्च यानी महिला दिवस के दिन शेयर किया था। वीडियो के साथ कुमार विश्वास ने बस ‘वुमन्स डे’ लिखा। वीडियो को असल में किसी मनु आजाद नाम के शख्स ने शेयर किया था। उस वीडियो के साथ मनु ने लिखा था, ‘पीएम के बनारस रोड शो के लिए इन महिला को 400 रुपए और साड़ी देने का कह कर लाया गया था। मिले केवल 150 रुपए।


वीडियो में यह बोली महिला
वीडियो में महिला रो रही है। वह रोते हुए अपनी बनारसी बोली में कह रही है कि उसको पैसे और साड़ी का लालच देकर रैली में बुलाया गया था लेकिन कुछ दिया नहीं गया। महिला बताती है कि उसको रैली में जाकर नारे लगाने के लिए कहा गया था। वह लालच की वजह से चली भी गई लेकिन फिर उसके साथ धोखा हुआ। महिला बताती है कि उसको सिर्फ 150 रुपए दिए गए थे। गौरतलब है कि बनारस पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। वहां यूपी के अंतिम चरण में चुनाव हुआ था। पीएम ने वहीं तीन दिन प्रचार किया। विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल भी खड़े किए थे।

 

Advertising