महिला कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन किया

Thursday, Dec 14, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली: महिला कांग्रेस की कार्यकत्र्ताओं ने आज भारतीय निर्वाचन आयोग के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि वह ‘‘दोहरे मानक’’ अपना रहा है तथा कांग्रेस एवं भाजपा के साथ व्यवहार के मामले में निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा है। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है जब इसी प्रकार के उल्लंघनों पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई। सुष्मिता ने मीडिया को बताया, ‘‘चुनाव आयोग भाजपा के साथ नरमी बरत रहा है और भिन्न मानक अपना रहा है किन्तु कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।’’  


उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव आयोग के लिए उचित नहीं है क्योंकि कानून का उल्लंघन करने के लिए उसे प्रधानमंत्री एवं भाजपा के खिलाफ समान तरीके से व्यवहार करना चाहिए था। पार्टी पर विचार किये बिना सभी पर समान मानक एवं कानून लागू किए जाने चाहिए।’’  सुष्मिता ने कहा कि कांग्रेस पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद आठ एवं नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील के बारे में चुनाव आयोग को पहले ही साक्ष्य दे चुकी है। आयोग को नोटिस जारी करना चाहिए और निष्पक्ष ढंग से व्यवहार करना चाहिए। 
 

Advertising