महिला विरोधी हैं राहुल, भारतीय नारी शक्ति से मांगें माफी : शाह

Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:42 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान के लिए बुधवार को उन पर महिलाओं का अपमान करने और महिला विरोधी होने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा था कि चौड़ा सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह राफेल सौदे पर संसद में चर्चा में शामिल नहीं हुए थे।

कांग्रेस नेता ने जयपुर में एक किसान रैली में कहा, ‘56 इंच सीने वाले चौकीदार भाग जाते हैं और एक महिला, सीतारमण जी से कहते हैं कि मेरा बचाव करो। मैं अपना बचाव नहीं कर पाऊंगा, मेरा बचाव करो।’पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को भारत की नारी शक्ति से माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले मोदी ने आगरा में एक रैली में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के जवाब का वीडियो ट्वीट किया और कहा, ‘संसद में रक्षा मंत्री के जबरदस्त भाषण ने विपक्ष को चुप कर दिया है। तथ्यों पर उनका मुकाबला नहीं कर पाने पर वे महिला विरोधी बातें कर रहे हैं।’

shukdev

Advertising