क्रेकडाउन के दौरान महिलाओं ने किया हंगामा, सेना को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

Tuesday, May 16, 2017 - 06:12 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के कुलगाम इलाके में महिलाओं ने सेना की कारवाई में इतना हंगामा किया कि सेना को हवाई फायरिंग कर उन्हें तितर-बितर करना पड़ा। इसके बाद सेना ने अपनी कारवाई भी टाल दी। बता दें कि आज सवेरे 6 बजे के करीब सेना ने कुलगाम के ओके गांव में खूफिया सूचना के आधार पर 10 साल से ऊपर के सभी मर्दों के एक मैदान में इक_ा होने को कहा। इसी बीच इसकी सूचना गांव की महिलाओं को हो गई, जिसके बाद उन्होंने चीखना चिल्लाना और रोना शुरु कर दिया। एक व्यक्ति ने बताया कि इस दौरान सेना के जवानों ने कुछ नागरिकों के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की।


इसके बाद महिलाओं को हंगामा इतना बढ़ गया कि सेना के जवानों को उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर करने पड़े, जिसके बाद महिलाओं के हंगामे पर कुछ रोक लगी। हालांकि इसके बाद सेना ने अपनी कार्रवाई भी रोक दी और सैनिक वापस अपने कैंप लौट गए। फिलहाल सेना ने यह कारवाई क्योंकि की इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

Advertising