जिंदगी में जोश भर देगी यह तस्वीर- भीख नहीं मांगना चाहती है, इसलिए सड़क पर ऐसे गुजारा कर रही यह महिला

Tuesday, Oct 19, 2021 - 03:18 PM (IST)

मुंबई: जिंदगी में कई तरह के उताव-चढ़ाव आते है। लेकिन कई बार इंसान अपनी जिंदगी के चैंलेज्स से इस कदर परेशान हो जाता है कि वह निराश हो कर या तो जीवन लीला समाप्त  कर लेता है या फिर हार मान बैठता है लेकिन इन सब के बीच एक बुजुर्ग महिला ने जिदंगी अपने दम पर कैसी जी जाती है इसकी मिसाल पेश की है। 
 

मैं किसी से भीख नहीं मांगना चाहती। प्लीज 10 रुपए में नीला पेन खरीद लीजिए
एक रिपोर्ट के मुताबिक रतन नाम की महिला पुणे के एमजी रोड पर पेन बेचती हैं। वो बॉक्स में पेन रखकर लोगों को बेचती हैं लेकिन इस बॉक्स में लिखा है कि मैं किसी से भीख नहीं मांगना चाहती। प्लीज 10 रुपए में नीला पेन खरीद लीजिए, शुक्रिया, आशीर्वाद। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shikha Rathi (@sr1708)

इस बुजुर्ग महिला के इसी जज्बे को लोग दिल से सलाम कर रहे हैं। बुजुर्ग महिला की फोटो को सांसद विजय साई रेड्डी वी ने ट्वीट किया। इसके बाद लोगों ने रतन की कहानी जानकर अपने दिल की बात भी शेयर की।
 

सोशल मीडिया पर भी लोग इस महिला की सराहना कर रहे है। कई लोगों ने बुजुर्ग महिला की कहानी को शेयर करते हुए लिखा कि जब आप जिंदगी में खुद को हारा हुआ मान रहे हो तब इनसे प्रेरणा ले लीजिए, क्योंकि हमारे बीच ऐसे लोग चुनिंदा ही होते हैं। 

Anu Malhotra

Advertising