पाकिस्तानी गोलाबारी में महिला की मौत

Sunday, Feb 11, 2018 - 05:06 AM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान की ओर से बगैर किसी उकसावे के संघर्ष विराम की उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। गोलीबारी की कल हुई दो घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर की पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया,"पाकिस्तान की ओर से शनिवार शाम राजौरी के नौशेरा सेक्टर स्थित गांवों भारी गोलीबारी की गई जिसमें गोली लगने से पुखरानी निवासी परवीन अख्तर नामक महिला की मौत हो गई।" भारत की ओर से भी इसका प्रभावी जवाब दिया गया है। इससे पूर्व शनिवार दोपहर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के कर्मादा इलाके के खारी में भी भारी गोलीबारी की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाकिस्तान की ओर से संर्घषविराम उल्लंघन की घटनाएं खतरनाक अंदाज में बढ़ रही हैं। साथ ही भारतीय सीमा के भीतर आतंकवादी घटनाओं में भी इसके हाथ होने की आशंका व्यक्त की जाती रहती है। 

Advertising