लंदन से कोच्चि आ रही फ्लाइट में गूंजी किलकारियां, महिला ने एयर इंडिया के विमान में दिया बच्चे को जन्म

Wednesday, Oct 06, 2021 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लंदन से कोच्चि के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के विमान में उस समय किलकारियां गूंजी, जब एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। वहीं क्रू मैंबर्स के सदस्यों ने मां और नवजात को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विमान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का त्वरित निर्णय लिया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि बच्चे का जन्म 5 अक्तूबर को हुआ।

 

अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की नीति के अनुसार 32 हफ्ते की गर्भावस्था तक के यात्री बिना डॉक्टर के फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट के यात्रा कर सकते हैं जबकि 32-35 हफ्ते के बीच गर्भवती यात्रियों के लिए उड़ान भरने के लिए डॉक्टर की मंजूरी अनिवार्य है। इस मामले में लगभग 29 सप्ताह की गर्भवती महिला ने चेक-इन काउंटर पर अपने डॉक्टर द्वारा एक प्रमाण पत्र दिखाया था और उसे हवाई यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यात्री सुविधा और उनकी भलाई सबसे बढ़कर है। हमें खुशी है कि मां और नवजात शिशु सुरक्षित हैं।

Seema Sharma

Advertising