भाजपा के गुंडों से परेशान महिला डाक्टर रचना ने दिया इस्तीफा

Monday, May 07, 2018 - 04:44 PM (IST)

जबलपुर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल के भाई की पुत्रवधू डॉक्टर रचना शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डायरेक्टर फैमिली वेलफेयर और हेल्थ को भेजे अपने पत्र में उन्होंने जबलपुर में भाजपा के कथित गुंडों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने और उसके बावजूद पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। 

सेठ गोविंददास जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मरीज के कथित परिजनों के साथ आए गुंडों की अभद्रता के बाद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की थी। ये वाक्या 3 महीने पहले का है। फेसबुक पर डाले अपने इस्तीफे में डॉ रचना ने लिखा है " मैं और मेरा परिवार डॉक्टर 'राजनीति' और पुलिस से संबंधित हैं लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई...मैं सिस्टम से बहुत नाराज हूं और उसका जवाब मेरा इस्तीफा है" रचना के मुताबिक उन्हें ना केवल अस्पताल बल्कि थानों में भी 10 लोकल गुंडों ने धमकाया और कहा कि 10 लोग आकर आपकी इज्जत उतार देंगे ।इतना सब होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण यह इस्तीफा दिया है । 

मामला 5 फरवरी का है जब कैजुअल्टी में ड्यूटी कर रही रचना शुक्ला के पास एक बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे थे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्पेशलिस्ट को दिखाने की बात रचना ने कही थी। लेकिन परिजन भड़क गए और रचना को ही धमकाने लगे। साथ ही साथ काफी बदतमीजी की। इसकी शिकायत रचना ने पहले सीनियर से की और उसके बाद पुलिस से डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन किसी ने एक न सुनी। रचना अच्छी खासी प्रभावी राजनीतिक परिवार से जुड़ी है और उनका इस्तीफा आने वाले समय में मध्यप्रदेश की राजनीति में तूफान मचा सकता है, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 

kamal

Advertising