लखनऊ: 10वीं मज़िल से गिरकर सेवानिवृत्त जज की बेटी की मौत, पिता ने दामाद पर लगाया आरोप
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 10:15 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआई इलाके में रहने वाली सेवानिवृत्त जज की बेटी की अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं लड़की के पिता ने दामाद पर रुपये के लालच में बेटी को धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी दावा किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
जानकारी के लिए बता दें कि गोमतीनगर के विशेषखंड निवासी सेवानिवृत्त जज शारदा प्रसाद तिवारी ने अपनी 42 वर्षीय बेटी प्रीती की शादी नवंबर 2012 में पीएनबी में कार्यरत लॉ आफिसर रवींद्र कुमार द्विवेदी से की थी। प्रीती के दो बेटे हैं। वह मौजूदा समय में पीजीआई के वृंदावन स्थित अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 404 में रह रहीं थीं। वहीं शारदा प्रसाद तिवारी के अनुसार बुधवार शाम उनको पोते व अपार्टमेंट के गार्ड से सूचना मिली कि प्रीति की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है।
SGPGI पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
वहीं सूत्रों के मुताबिक इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बताया कि शव को स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।