जेठ के घर नहाने गई थी महिला, पड़ोसी ने चोरी से बनाई वीडियो और फिर किया ऐसा काम...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर ब्लैकमेलिंग और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पड़ोसी शुभम ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस में शिकायत के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके बाद महिला ने दोबारा थाना सदर में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता रोते-बिलखते थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। महिला ने बताया, "साहब, मेरे घर में पानी की दिक्कत थी। सबमर्सिबल खराब होने के कारण मैं अपने जेठ के घर नहाने गई थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शुभम ने चुपके से नहाते हुए मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।" वीडियो बनाने के बाद आरोपी शुभम ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसने छेड़खानी भी की।
दोनों पक्षों के बीच समझौता
पीड़िता के अनुसार, उसने पहली बार जब इसकी शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने युवक को थाने बुलाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। हालांकि, समझौते के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने फिर से महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने अपनी दोबारा दी गई तहरीर में कहा, "मैं उससे परेशान हो चुकी हूं। वो बार-बार मुझे धमकियां दे रहा है और सरेआम मेरे साथ छेड़छाड़ करता है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।"
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी शुभम को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, मगर आरोपी युवक फरार मिला। पुलिस का कहना है कि उन्होंने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।