फर्जी दस्तावेज मामले में दो सरकारी कर्मचारी निलंबित

Monday, Nov 02, 2020 - 01:29 PM (IST)


जम्मू: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में दो सरकारी कर्मियों को फर्जी दस्तावेज मामले में निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया था। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।  प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) की अध्यक्षता वाली समिति को मामले की गहन जांच करने के लिए कहा गया है।

 

यह मामला मामला डोडा जिले के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अधिकारी को फर्जी दस्तावेज पेश करने और स्पष्ट निर्देशों के बावजूद दस्तावेजों की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना वेतन और अन्य भत्ते दिए जाने से संबंधित है। प्रवक्ता ने कहा कि समिति को डोडा जिले के सभी स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर सिफारिशों के साथ रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

Monika Jamwal

Advertising