बिना डॉक्टरी सलाह के हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा से हो सकता है नुकसान- स्वास्थ्य विभाग

Thursday, Apr 09, 2020 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण फैलने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा (एचसीक्यूएस) को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोग बिना डॉक्टर के सलाह के हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा (एचसीक्यूएस) लेने की जरूरत नहीं है। एडवाइजरी में बताया गया है कि यह दवा मलेरिया होने पर डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं। हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा का ह्यूमन बॉडी पर बुरा असर पड़ता है। इस दवा के सेवन को लेकर मौजूद समय में ये धारणा बन गई है कि अगर इस दवा को आप एहतियातन ले रहे हैं तो कोरोना वायरस का कोई असर नहीं पड़ेगा, जबकि इस दवा के सेवन से कोरोना वायरस से बचाव में कोई भूमिका नहीं है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से किडनी पर बुरा असर पड़ता है। अगर इस दवा का कोरोना वायरस को ठीक करने में भूमिका होती तो आज देश में इसका प्रयोग कर सैकड़ों लोग ठीक हो जाते, इसलिए यह बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा को न लें। इसका उल्टा असर भी हो सकता है। इस संक्रमण से बचने का एकमात्र तरीका अपने हाथों को कुछ समय के अंतराल बाद साफ़ करना ही है। 
 

 

Riya bawa

Advertising