बिना आधार कार्ड बढ़ेंगी मुश्किलें, पढ़ाई के लिए भी होगा ज़रूरी

Saturday, Dec 03, 2016 - 03:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : आधार कार्ड न केवल सरकारी मदद के लिए जरूरी है बल्कि अब इसे पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। 1 दिसंबर से आधार कार्ड को लेकर दो बड़े फैसले लागू हो गए।

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको रसाई गैस पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी और इसके अलावा उन स्टूडेंट्स को दिक्कत होगी जो आईआईटी मेन के फॉर्म भरने वाले हैं।

ऑयल कंपनियों ने निर्देश जारी किए हैं कि एक दिसंबर से पहले तक बिना आधार कार्ड से चल रहे गैस कनेक्शनों पर दी जा रही सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। हालांकि जितने आधार कार्ड गैस एजेंसी से पहले से लिंक हैं, उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। 

ऐसे में अगर आपने भी अपना गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है या आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2016 तय की गई है।

Advertising