मेलबर्न में 15 लाख डॉलर की लागत से साइबर सुरक्षा केंद्र बनाएगी विप्रो

Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:51 PM (IST)

मेलबर्न: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में 15 लाख डॉलर की लागत से एक अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा केंद्र बनाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के आर्थिक विकास मंत्री टिम पल्लास ने बुधवार को कहा, ‘‘मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष प्रौद्योगिकी शहर है और हम भारत की शीर्ष आईटी कंपनियों में से एक विप्रो के इस पुनर्निवेश का स्वागत करते हैं।''

 

दक्षिणी मेलबर्न में बनने वाले इस नए केंद्र से संगठनों को साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी तथा स्थानीय लोगों के लिये प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार के 100 अवसर सृजित होंगे। विप्रो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा उकील ने कहा, ‘‘मेलबोर्न में इस केंद्र की स्थापना से स्थानीय प्रतिभा का लाभ उठाने तथा उन्हें क्षेत्र की साइबर सुरक्षा जरूरतों के लिये विशषज्ञता प्रदान करने की विप्रो की प्रतिबद्धता का पता चलता है।''

Tanuja

Advertising