दिल्ली में सर्दी का यू-टर्न, रातभर होती रही बारिश...30 जनवरी तक कोई राहत नहीं

Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश रातभर रूक-रूक कर होती रही। मौसम में आई करवट से एक बा फिर से ठंड बढ़ गई है। बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी है। बारिश और शीत लहर से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं। मंगलवार को भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई।

दिल्ली में ओले पड़ने की संभावना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार शाम को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है, साथ ही कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी। फिर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।  बता दें कि सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली में न्यनूतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 

मौसम विभाग के अनुसार दिन में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली में पीएम 2.5 बहुत खराब श्रेणी में पाया गया जबकि पीएम10 खराब से अत्यधिक खराब श्रेणी में पहुंच गया है।

Seema Sharma

Advertising