संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, कांग्रेस-शिवसेना ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Monday, Nov 18, 2019 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू होने पर सबसे पहले राज्यसभा में दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कांग्रेस और शिवसेना ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। बता दें कि आज दोनों सदनों की कार्रवाई में हंगामे के आसार हैं। इस सत्र में नागरिकता विधेयक पेश करने की सरकार की योजना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव होने की संभावना है।

वहीं सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान उच्च स्तर की चर्चाएं होनी चाहिएं जिसमें सभी सांसद शामिल हों। सत्र प्रारंभ होने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। बता दें कि शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से आरंभ होकर 13 दिसंबर तक चलेगा।

Seema Sharma

Advertising