शीतकालीन सत्र के बेहतर परिणामों वाला होने की उम्मीद : PM मोदी

Saturday, Nov 16, 2019 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद का आगामी शीतकालीन सत्र बेहतर परिणामों वाला होगा। मोदी ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘आज शाम पार्टी लाइन से इतर नेताओं और सांसदों के साथ शानदार बातचीत हुई। हमें उम्मीद है कि संसद का शीतकालीन सत्र बेहतर परिणाम वाला होगा, जहां जनता पर केंद्रित तथा विकासोन्मुखी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।'


गौरतलब है कि सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है जिसको लेकर शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ने आगामी शीतकालीन सत्र को बेहतर बनाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की। संसद के इस सत्र में विपक्षी दल देश में आर्थिक मंदी और किसानों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रलहाद जोशी ने भी रविवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

shukdev

Advertising