पहले ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित होंगे विंग कमांडर अभिनंदन

Sunday, Mar 03, 2019 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। वह अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति द्वारा शुरू किये गये ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे। संगठन के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
     

संगठन की महाराष्ट्र इकाई के संयोजक पारस लोहाडे ने कहा कि संगठन के अध्यक्ष मणींद्र जैन ने नई दिल्ली में लड़ाकू विमान के पायलट को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। लोहाडे ने कहा कि इसी साल शुरू किये गये इस पुरस्कार के तहत 2.51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 17 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर वर्धमान को यह पुरस्कार दिया जाएगा।


बता दें कि मिग-21 बाइसन के पायलट वर्धमान ने 27 फरवरी को हवाई लड़ाई में पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था। इसके बाद मिग के दुर्घटनाग्रस्त होने के बीच वर्धमान सुरक्षित विमान से बाहर निकल गये थे। जिसके तुरंत बाद उन्हें पाकिस्तान सेना ने पकड़ लिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान को उन्हें छोडऩा पड़ा। एक मार्च को देश का यह जाबांज योद्धा स्वदेश लौटा।      

vasudha

Advertising