विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान फिर से उड़ा सकेंगे फाइटर जेट, बस करना होगा ये काम

Thursday, Aug 08, 2019 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान जल्द ही लड़ाकू विमान उड़ाते नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें मेडिकल फिटनेस टेस्ट से देना होगा। वायुसेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। दरअसल, अभिनंदन को 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ लड़ाई के दौरान अपने मिग-21 से बाहर निकालने के बाद पाकिस्तान में लगी चोटों के कारम फ्लाइंग ड्यूटी से हटा लिया गया था।

बता दें कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से पुलवामा में किए गए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया।

इसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई संघर्ष में मिग-21 विमान को मार गिराया था और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को कैद कर लिया था। हालांकि बाद में एक मार्च को उनको रिहा कर भारत को सौंप दिया गया था।
 

 

Yaspal

Advertising