''क्या J&K में अलग पार्टी बनाएंगे''? आजाद बोले- ऐसा कोई इरादा नहीं...पर राजनीति में कुछ भी संभव

Sunday, Dec 05, 2021 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर कई बार सवाल उठा चुके गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी शुरू करने का अभी कोई इरादा नहीं है। हालांकि इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आगे क्या हो सकता है, इस बारे में कोई नहीं जानता है। गुलाम नबी आजाद को लेकर हाल में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। आजाद ने जिस तरह जम्मू-कश्मीर में कई बैठकें की और अलग-अलग लोगों से मिले, उसके बाद से नई पार्टी लॉन्च करने की अटकलें जारी हैं।

 

हाल ही में उन्होंने कई बैठकें की थीं और कहा जा रहा है कि कांग्रेस में उनके 20 विश्वसनीय इस्तीफा दे सकते हैं।वहीं आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा रैलियां उन राजनीतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए हैं जो राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा छीन लिए जाने के बाद रूक गई थीं। पिछले चार दशकों से कांग्रेस में कई प्रमुख पदों पर रहे आजाद ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय के विपरीत आज पार्टी में आलोचना के लिए कोई जगह नहीं है। आजाद ने कहा कि वह राजनीति को छोड़ना चाहते थे पर 'लाखों समर्थकों' के लिए उन्होंने इसे जारी रखने का फैसला किया।

Seema Sharma

Advertising