पुडुचेरी में चुनी हुई सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे: उपराज्यपाल

Friday, Feb 11, 2022 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि वह पुडुचेरी के विकास के लिए चुनी हुई सरकार और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करेंगी। मुख्यमंत्री एन रंगासामी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर-वे लेन में चौड़ा करने के लिए 70 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्त पोषित परियोजना की नींव रखने के बाद, अरियापलायम में एक समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा,''चुनी हुयी सरकार की ओर से लायी गयी किसी भी विकास परियोजना को अस्वीकार नहीं किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि मंत्रियों, विधायकों और अन्य लोगों का हर क्षेत्र में पुडुचेरी के विकास का साझा लक्ष्य है।

उन्होंने कहा, ''मैं आश्वासन देती हूं कि किसी भी योजना को खारिज नहीं किया जाएगा और केंद्र पुडुचेरी को सबसे विकसित केंद्र शासित प्रदेश के रूप में उभरने के लिए और योजनाएं भी लाएगा।'' उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री खुले दिल से और पुडुचेरी की त्वरित प्रगति के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। मैं लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करूंगी।'' इससे पहले, मुख्यमंत्री रंगासामी ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लेकर आई है और केंद्र भी क्षेत्रीय सरकार को सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा, ''बहुत जल्द, बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी।''

Hitesh

Advertising