क्या मुंबई में घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें जवाब में क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?

Thursday, Apr 07, 2022 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के मद्देजनर राज्यों द्वारा टैक्स कम किये जाने की मांग के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को भी लोगों को राहत देने के लिये टैक्स में कमी करनी चाहिये। पवार ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र के कर राज्यों से ज्यादा हैं।

राज्य के वित्त मंत्री पवार से पूछा गया था कि क्या महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार कुछ अन्य राज्यों की तरह ईंधन पर टैक्स कम करने के बारे में विचार कर रही है, जिसपर उन्होंने यह जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''हमें राज्य चलाना है। हम कोई नया कर नहीं लगाना चाहते... बल्कि, हमने गैस (सीएनजी और पीएनजी) पर 1,000 करोड़ रुपये का कर घटाया है।

हमने एक तरह से महिलाओं, हल्के मोटर वाहन और ऑटो रिक्शा चालकों की मदद की।'' उन्होंने कहा, ''अब, कुछ लोग कह रहे हैं कि राज्य को पेट्रोल और डीजल पर भी कर कम करना चाहिए। तब तो केंद्र को भी कर कम करना चाहिए। केंद्र का कर हमारे द्वारा लगाए गए कर से अधिक है।'' 

 

 

rajesh kumar

Advertising