क्या आयोग अनाम पार्टियों को "सैकड़ों करोड़ रुपये के चंदे" की जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा: राहुल गांधी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में कुछ अनाम पार्टियों को कथित तौर पर सैकड़ों करोड़ रुपये का चंदा मिलने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या आयोग जांच करेगा या फिर हलफनामा मांगेगा।
यह भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला: अब वैष्णो देवी और जम्मू से...भारी बारिश के बाद 6 ट्रेनें फिर से शुरू, फंसे यात्रियों को मिली बड़ी राहत
राहुल गांधी ने एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना, लेकिन उन्हें 4300 करोड़ का चंदा मिला।
यह भी पढ़ें: क्या Elon Musk का अगला दांव होगा Tesla का 5G स्मार्टफोन? जानें क्या है इसकी खासियत और कीमत
इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उन पर खर्च किया है।" लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया, "ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?" राहुल गांधी ने कहा, " क्या चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा - या फिर यहां भी पहले हलफनामा मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?"