Cricket Big News: सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई की टीम? MCA ने क्लीयर किया सबकुछ
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई क्रिकेट से जुड़े फैंस के लिए हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब मुंबई की जगह गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि सूर्यकुमार यादव भी मुंबई छोड़ सकते हैं और गोवा के लिए खेल सकते हैं। इन चर्चाओं को लेकर अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
सूर्यकुमार यादव को लेकर अफवाहों का सच
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा, “मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को इस तरह की सभी अफवाहों की जानकारी है, जिसमें कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव अब गोवा के लिए खेल सकते हैं। हमने सूर्या से इस बारे में बात की है और यह पूरी तरह से अफवाह है। सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से मुंबई के लिए खेलते रहेंगे।” एमसीए ने अपने बयान में यह भी कहा कि वे अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि इस तरह की अफवाहों को कोई तवज्जो न दी जाए।
यशस्वी जायसवाल का नया सफर गोवा के साथ
जहां सूर्यकुमार यादव को लेकर अफवाहें झूठी निकलीं, वहीं यशस्वी जायसवाल ने खुद मुंबई छोड़ने का फैसला किया है। जायसवाल अब गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और संभव है कि उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी जाए। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि “यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन उन्होंने इस बारे में अच्छी तरह सोच-विचार किया होगा। उन्होंने हमें इस संबंध में अनुरोध किया था और हमने उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।”
मुंबई के लिए आखिरी मैच खेल चुके हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए अपना आखिरी मुकाबला जनवरी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनके साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके।
MCA ने खिलाड़ियों को दिया समर्थन
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस पूरे मामले पर बयान जारी कर कहा कि वे अपने खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देते हैं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। एमसीए ने फैंस से अपील की है कि वे खिलाड़ियों को सपोर्ट करें और झूठी खबरों को बढ़ावा न दें।