PM मोदी के साथ मीटिंग से पहले बोले येदियुरप्पा, कर्नाटक में अब लॉकडाउन की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उनका मानना है कि राज्य में कोरोना लॉकडाउन उपायों की अब जरूरत नहीं है, ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और ढील देने की दरख्वास्त करेंगे। येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ उनके वीडियो कांफ्रेंस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कर्नाटक के लिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं है , हम और ढील का अनुरोध करेंगे। मीडिय से बात करते हुए कर्नाटक सीएम ने कहा कि यह रास्ता निकालने की अपील करूंगा ताकि लोग अब सामान्य जीवन जी पाएं और आर्थिक स्थितियों में सुधार हो।

 

’मेट्रो, थियेटर, जीम, स्वीमिंग पूल, बार जैसी कई सेवाएं अब अनलॉक 1.0 में भी बंद हैं। बता दें कि पीएम मोदी आज और बुधवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने वाले हैं। येदियुरप्पा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News