2023 विधानसभा इलेक्शन को लेकर सिद्धरमैया ने दिए संकेत, कहा- बादामी सीट से लड़ेंगे चुनाव

Saturday, Jun 12, 2021 - 06:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को संकेत दिया कि 2023 विधानसभा चुनाव वह बादामी सीट से लड़ सकते हैं। सिद्धरमैया फिलहाल इसी सीट से विधायक हैं, लेकिन पार्टी उनसे बेंगलुरु के चामराजपेट सीट से चुनाव लड़ने को कह रही है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘मीडिया के लोगों ने मेरे बार-बार चामराजपेट जाने को लेकर सवाल पूछा है, मैं यहां बार-बार आता हूं क्योंकि मुझे बुलाया जाता है, और कुछ नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे (मीडिया) मुझसे पूछते हैं कि अगले चुनाव में क्या मैं बादामी छोड़कर चामराजपेट से मैदान में उतरने वाला हूं।’’

चामराजपेट में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने कहा कि यह जमीर अहमद खान (कांग्रेस विधायक) का बड़प्पन है कि उन्होंने मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने को कहा। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘अभी तक, मैं बादामी से ही चुनाव लड़ूंगा... यह जरूरी है कि जमीर अहमद खान (अगला चुनाव) जीतें और सरकार का हिस्सा बनें।’’

खान के आवास पर मौजूद लोगों ने जब पूर्वमुख्यमंत्री के चामराजपेट से चुनाव लड़ने को लेकर नारा लगाया तो, सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘.... बाद में देखते हैं।’’ उन्होंने विधानसभा क्षेत्र और वहां के लोगों के लिए खान द्वारा किए गए काम की तारीफ की।

rajesh kumar

Advertising