मतगणना से पहले चिदम्बरम ने कसी कमर, गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को कहा कि गोवा में मतगणना से पहले उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के साथ बातचीत चल रही है। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 10 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगी। चिदम्बरम ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि गोवावासियों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है। पहले की तुलना में आज मुझे और अधिक विश्वास हो गया है, क्योंकि मैंने प्रत्येक उम्मीदवार से बात की है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्य दलों के साथ काम करने को इच्छुक हैं। हमारा लक्ष्य गैर-भाजपा मंच बनाना और भारत के अन्य हिस्सों में भी ये प्रयास किये जा रहे हैं, तो गोवा में यह प्रयास क्यों नहीं?'' चिदम्बरम की यह टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं से सम्पर्क में हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी अन्य दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं, तो चिदम्बरम ने कहा, ‘‘मैं सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन गोवा में हमारे नेता अन्य दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से वे सभी मित्र हैं। वे सभी एक दूसरे को जानते हैं। यह (गोवा) छोटी जगह है। वे सदा कई मौकों पर मिलते रहते हैं।'' गोवा के पार्टी प्रभारी चिदम्बरम ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी निष्ठा की कसम खाते हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नजर नहीं आता कि भले हारे या जीते, लेकिन प्रत्येक उम्मीदवार पार्टी के प्रति निष्ठावान रहेगा।'' 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News