सुप्रीम कोर्ट को राज्य का जवाबः अभी हालात ठीक नहीं, 4जी चालू नहीं कर सकते हैं

Tuesday, Apr 21, 2020 - 02:34 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में 4जी नेटवर्क को चालू करने संबंधी याचिका पर राज्य ने जवाब दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका के जवाब में जेएंडके सरकार का कहना है कि यूटी में हालात सामान्य नहीं हैं और अभी इंटरनेट की 4जी सुविधा नहीं दी जा सकती है।जवाब में कहा गया है कि यह देश की सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ है। हाल ही में एक आतंकवादी मारा गया और पांच सौ लोग उसके जनाजे में शामिल हो गये। राज्य सरकार को 4जी संबंधी फैसले के लिए अभी समय चाहिये।

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से जवाब मांगा था कि वो जमीनी स्थिति की जानकारी दे और रविवार तक इस संदर्भ में एफिडेविट फाइल करे और अगली सुनवाई के लिए मैटर तैयार करे।

 

आपको बता दें कि जम्मू पिछले वर्ष  अगस्त महीने से जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बंद था। हाल ही में इसे चालू किया गया पर इसपर अभी 2जी की सुविधा ही दी गई है। पिछले वर्ष केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटा कर इसे यूटी बना दिया था। 
 

Monika Jamwal

Advertising