"सर कहां हैं?"... गोविंदा के नाम पर सुनीता का रिएक्शन देख आप भी बोल उठेंगे – ये क्या था!
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में हैं। जहां उनके करियर की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों की निगाहों में है। बीते कुछ समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन और सेपरेशन की खबरें सोशल मीडिया पर लगातार चल रही हैं। हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुनीता का रिएक्शन इस चर्चा को और तेज कर गया।
बेटे यशवर्धन के साथ इवेंट में पहुंचीं सुनीता
सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ एक फैशन इवेंट में नजर आईं। मां-बेटे की इस जोड़ी ने रैंप वॉक भी किया लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा एक सवाल और उस पर सुनीता की प्रतिक्रिया ने।
इवेंट के दौरान जब सुनीता और यशवर्धन स्टेज पर वॉक कर रहे थे तभी पैपराजी ने उनसे पूछा – "गोविंदा सर कहां हैं?" इस पर सुनीता ने कोई शब्द नहीं बोले बल्कि हाथ के इशारे से चुप रहने का संकेत दिया। उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
➤ इस वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है।
➤ कुछ यूज़र्स ने सुनीता को अहंकारी बताया और कहा कि वो "हीरोइन जैसी अकड़ दिखा रही हैं।"
➤ वहीं कुछ फैंस ने कहा कि बार-बार एक ही सवाल पूछने से किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ब्यूटी पार्लर की आड़ में हो रहा यह गंदा काम... महिलाओं को अपना शिकार बना रहे Muslim युवक
एक यूज़र ने लिखा, “हम इन्हें सिर्फ गोविंदा की वजह से जानते हैं, और ये अकड़ देखो।”
तो वहीं एक और ने कहा, “प्लीज़ बार-बार गोविंदा से जुड़ा सवाल मत पूछो वो भी इंसान हैं।”
पहले भी दिखा था ग़ुस्से वाला रिएक्शन
यह पहली बार नहीं है जब सुनीता ने गोविंदा से जुड़ा सवाल सुनकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी हो। कुछ दिनों पहले एक रेड कार्पेट इवेंट के दौरान भी जब उनसे पूछा गया कि "गोविंदा सर कहां हैं?" तो उन्होंने पहले "क्या?" कहकर गुस्सा दिखाया और फिर अचानक हँसने लगीं।
जब किसी फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा सर शायद लेट एंट्री करेंगे तो सुनीता ने जवाब दिया – “लास्ट बट नॉट द लीस्ट।”
इसके बाद जब किसी ने कहा कि वे गोविंदा को मिस कर रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – “हम लोग भी कर रहे हैं।”
क्या चल रहा है गोविंदा और सुनीता के बीच?
हालांकि दोनों में से किसी ने भी तलाक या अलगाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन इन रिएक्शनों से अटकलों को हवा मिलती रही है। अब देखना होगा कि गोविंदा इन चर्चाओं पर खुद कब और क्या प्रतिक्रिया देते हैं।