संबंध से पहले मादा को कैसे काबू करता है नर शार्क? स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। समुद्र की गहराई में रहने वाली घोस्ट शार्क जिन्हें चिमेरा भी कहा जाता है बेहद रहस्यमयी जीव हैं। इन्हें उनके नुकीले दांतों और खतरनाक स्वभाव के लिए जाना जाता है लेकिन वैज्ञानिकों ने इनके बारे में एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक नई स्टडी के अनुसार नर घोस्ट शार्क संभोग के दौरान मादा को काबू करने के लिए अपने सिर पर नुकीले दांत उगाते हैं।

PunjabKesari

सिर पर उगाए नुकीले दांत

नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक नई स्टडी के मुताबिक नर घोस्ट शार्क अपने माथे पर 'टेनकुला' नाम के नुकीले दांतों की एक छड़ जैसी संरचना विकसित करते हैं। वैज्ञानिक इसे रीढ़धारी प्राणियों में संभोग के लिए एक अनोखी और खास युक्ति मानते हैं। यह टेनकुला सिर्फ नर मछलियों में पाया जाता है और इसका काम मादा को मजबूती से पकड़ना होता है ताकि वे भाग न सकें।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Last Lunar Eclipse: दुनिया ने देखा साल का आखिरी और सबसे खूबसूरत 'ब्लड मून', आप भी देखें दिल्ली से जम्मू तक के खूबसूरत Videos

31.5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म से मिला सबूत

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के डॉ. गैरेथ फ्रेजर के नेतृत्व में हुई इस स्टडी में जीवाश्म और जेनेटिक विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया। वैज्ञानिकों को एक 31.5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म में भी यह टेनकुला मिला जिससे पता चला कि इसके दांत जबड़े के दांतों के समान ही थे।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अब किसी भी जगह नहीं... निगम तय करेगा कहां डालना है कुत्तों को खाना

सीटी स्कैन से यह भी पता चला कि टेनकुला पर मौजूद ये दांत शार्क के जबड़ों की तरह साफ पंक्तियों में व्यवस्थित थे। इस खोज से वैज्ञानिक यह निष्कर्ष निकाल पाए हैं कि प्रकृति ने एक ही जेनेटिक प्रोग्राम का इस्तेमाल करके ये दोनों संरचनाएं विकसित की हैं।

PunjabKesari

यह स्टडी यह भी बताती है कि घोस्ट शार्क की त्वचा पर मौजूद डेंटिकल्स से ये दांत बिल्कुल अलग होते हैं जो इस अनोखी संरचना को और भी खास बना देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News