ऑफ द रिकॉर्डः मोदी ने प्रणव के साथ 2 घंटे तक मुलाकात क्यों की?

Sunday, Nov 18, 2018 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजनीतिक क्षेत्रों में इस बात को लेकर हैरानगी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ 2 घंटे से अधिक समय तक मुलाकात क्यों की? भाजपा के वयोवृद्ध नेता एल.के. अडवानी के जन्मदिन के अवसर पर दोपहर को उनके और पारिवारिक सदस्यों के साथ 30 मिनट व्यतीत करने के बाद मोदी ने शाम 5 बजे मुखर्जी से मुलाकात की। इस बात में संदेह नहीं कि मोदी और मुखर्जी के बीच पिछले 4 वर्षों से सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।

यह भी रहस्य नहीं है कि मुखर्जी गांधी परिवार से नाखुश हैं और नागपुर में आर.एस.एस. मुख्यालय में उनके जाने से संघ परिवार के साथ उनके संबंध और मजबूत हुए हैं मगर राजनीतिक क्षेत्रों में हैरानगी व्यक्त की जा रही है कि मोदी ने अपने 2 घंटे की मुलाकात के दौरान मुखर्जी के साथ किस बात पर चर्चा की होगी?

मुखर्जी के करीबी सूत्रों ने कहा कि मोदी ने देश की राजनीतिक स्थिति और त्रिशंकु संसद की संभावनाओं तथा भावी परिस्थितियों के संबंध में चर्चा की होगी मगर इस बात की तुरन्त कोई पुष्टि नहीं हो पाई कि किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Seema Sharma

Advertising